गया : वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह का निधन

गया से मनोज की रिपोर्ट , गया के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह का आज अहले सुबह इलाज के क्रम में अस्पताल में निधन हो गया, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह का पैतृक गांव गया जिले के टेकारी है और गया में भी अपने परिवार के साथ रहते थे। विष्णु देव नारायण सिंह का अंतिम संस्कार गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर किया गया, वही स्वतंत्रा सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया और गया डीएम को निर्देश दिया कि शमशान घाट पर पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन के देख रेखके किया जाए, जहाँ अंतिम संस्कार किया गया।

वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी के बड़े पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि पिताजी का निधन इलाज के दौरान हो गया है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि गया का एकमात्र वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी थे लेकिन जब इनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया गया, जब जयप्रकाश नारायण अस्पताल में ले जाया गया तो उन्हें ठीक से इलाज नहीं किया गया तब उन्होंने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका आज निधन हो गया उन्होंने कहा कि निधन के बाद मुख्यमंत्री का फोन आया उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना भी व्यक्त किया।

Next Post

नालंदा : ये संस्कृति नहीं मजबूरी का वीडियो है जनाब, जमीन पर बैठे मोबाइल से परीक्षा देते वीडियो वायरल

Sat Jul 23 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email जिले के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही है । इसी केंद्र पर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है है । वीडियो में एक ही कमरे में कई छात्र- छात्रा जमीन […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें