हाजीपुर, तीन दिनों तक चलने वाला वैशाली महोत्सव का शनिवार की रात समापन्न हो गया।समापन्न के शाम देश के मशहूर गायक कुमार सानू के संगीत से वैशालीवासी झूम उठा, कुमार सानू के संगीत को सुने के लिये आपार भीड़ जुटी थी,भीड़ को देख कर कुमार सानू ने कहा वैशाली पहली बार आया हूँ मगर वैशाली के लोगो का स्नेह देख कर दिल खुश हो गया। उन्हनो अपना सबसे लोकप्रिय गाना बस एक सनम चाहिय अश्कि के लिये जिसे सुन कर तालियों की गरगराहत से मफिल गूंज उठा।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 8, 2023
शेखपुरा : दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या