उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से अपने संतान की कसम खाकर बोलने को कहा कि क्या उपेंद्र कुशवाहा अपने मर्जी से पार्टी में आए.जब जब कमजोर हुए पार्टी को जरूरत पड़ी तो उपेंद्र कुशवाहा याद आए.अभी भी समय है,अपने और पराए को पहचानिए.उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के करीबी और सलाहकारों पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग आपको गुमराह कर रहे हैं,अगर अभी भी मुख्यमंत्री जी नही संभले तो पार्टी बरबाद हो जाएगा.उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार दूसरो से हैंडल हो रहे हैं.4- 5 दिनों से मेरे बारे कई तरह की बाते के रही है, सीएम खुद इसमें शामिल हैं.सीएम ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से बात नहीं होनी चाहिए,बात पार्टी के माध्यम से होनी चाहिए.
कुशवाहा ने कहा कि मैं सीएम से जानना चाहता हूं कि इसकी शुरुआत किसने की,जब मैं अस्पताल में भर्ती था तो मीडिया के माध्यम से कहा की कुशवाहा जी मुझसे बात करे.सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से बात करने की शुरुआत खुद सीएम ने की.जो भी बाते चल रही है उसपर राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक हो,मेरे बार बार बोलने के बावजूद कार्यकारणी की बैठक नहीं बुलाया जाता है,तो मैं कैसे पार्टी लाइन पर अपने बातो को कैसे कहूं.आरजेडी से डील की जो भी अफवाह चल रही है,उसको मैं साफ करूंगा लेकिन इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक तो बुलाए.दिसंबर के तीसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री जी से मिलकर पार्टी कमजोर होने की बात कही है,.
बात करने के बाद मुझे लगा कि मुख्यमंत्री जी कुछ एक्शन लेंगे लेकिन मुख्यमंत्री जी ने पार्टी कमजोर होने की बात सुनने पर कहा कि क्या आप बीजेपी में जायेगा क्या.जब मेरी पार्टी का जदयू में विलय हुआ तो मैंने कहां था की जदयू कमजोर है इसे मजबूत करने के लिए हम लोग मिलकर कार्य करेंगे,पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है,मजबूर नही है इसको मिलकर नंबर 1 की पार्टी बनाएंगे. मैने सीएम से आग्रह किया था कि अपने 5-7 लोगो को बुलाकर पार्टी के स्ट्रेटजी पर बात करे.पार्टी में जब जब जरूरत पड़ी है तो उपेंद्र कुशवाहा ने ही कॉल किया है,आज तक मुख्यमंत्री ने कभी भी मुझे फोन कर के नही बुलाया और न ही प्रिटी को लेकर बात की. मुख्यमंत्री जी को भी संतान है मेरा भी संतान है
,दोनो कसम खाते है की क्या उन्होंने कभी मुझसे बात की है, वो एक तारीख तय करे मैं उनसे मिलकर बात करने के लिए त्यार हूं. आज ये पार्टी बरबाद हो रही है,ये पार्टी करोड़ों लोगों की उम्मीद है.सीएम ने मेरे बारे में कहा की 2-3 बार आए गए इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आपके पार्टी में मंत्री मंडल में 95 प्रतिशत लोग आए गए,आपके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए गए.31 मार्च 2009 को पटेल समुदाय के द्वारा एक कार्यकर्म किया गया था और उसमे नीतीश कुमार और मैं दोनों मौजूद थे उस सभा में नीतीश कुमार ने खुले मंच से कहां था कि उपेंद्र कुशवाहा से आग्रह है कि वो हमारे साथ आए.
नीतीश कुमार को नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि नीतीश कुमार का एक बेटा है और वो भी उनका है कि ये हम नहीं जानते.2020 विधान सभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने खुद उपेंद्र कुशवाहा को कॉल किया था,और बात हुई और नीतीश कुमार ने अपने प्रिटी के बड़े नेताओं को मध्यष्ठा करने की जिम्मेदारी दी और बाद में हमारा विलय हुआ.
उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं कहां की आप अब संभालिए.यह कहना की जब मन हुआ आए जब मन हुआ चले गए, इस बात पर वो अपने संतान की .कसम खाए.2 फरवरी के जगदेव जयंती का दिन है और हमारे सभी कार्यकर्ता ने तय किया है कि पूरे जिले में जगदेव जयंती मनाया जाए.पार्टी के तरफ से मुझे मना किया जा रहा है कि मैं जगदेव जयंती में शामिल नहीं हूं.मुख्यमंत्री के बोलने से में नही चला जाऊंगा,मेरा हिस्सा है पार्टी में बिना हिस्सा लिए नहीं जाऊंगा।पार्टी को बचाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा लड़ाई लड़ेंगे.
For Full News Article visit our Website:
News Link : https://www.awaznews24x7.com
Mail : feedback@awaznews24x7.com
Follow us on Social Media and Websites for Current News Update :
Website : https://www.awaznews24x7.com
Mail : info@awaznews24x7.com
Youtube : https://www.youtube.com/c/AwazNewsBihar
Facebook: https://www.facebook.com/awaznews24x7
Twitter : https://www.twitter.com/awaznews24x71
Instagram : https://www.instagram.com/awaznews24x7
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/awaznews24x7
Linktree: https://linktr.ee/awaznews24x7