नियोजित शिक्षक के राज्यकर्मी के दर्जे देने के नीतीश के फ़ैसले को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने ख़ुशी जाहिर की

Upendra Kushwaha expressed happiness over Nitish’s decision to give the status of employed teacher as a state employee

नियोजित शिक्षक के राज्यकर्मी के दर्जे देने के नीतीश सरकार के फ़ैसले को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने ख़ुशी जाहिर की है .
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा शुरू से ही यह माँग रही है की नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी और वेतनमान दिया जाएँ.वही इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की नाराज़गी को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की यह किस तरह का गठबंधन है की कोई नाराज़ होता है कोई मनाता है और मीडिया में खबर आने के बाद ख़ुद सफ़ाई भी देनी पड़ती है.इन लोगो का कोई मेल वाला गठबंधन नहीं है.यह गठबंधन बेमेल है .वही उन्होंने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बैठक को लेकर कहा की यह जेडीयू की बैठक है लेकिन अब जेडीयू समाप्ति की ओर है .जेडीयू के विधायक और सांसद नाराज़ है.जेडीयू जल्द ही दो भाग में बाँटने वाला है.

लालू यादव पर उपेन्द्र कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा की लालू यादव का एकसूत्री कार्यक्रम अपने बेटे को सीएम बनाना है. लालू जी भी जानते है कि तेजस्वी यादव को कभी भी सीएम नहीं बन पायेगें .इसलिए लालू यादव नितीश कुमार पर दबाव की राजनीति कर रहे है.

Next Post

नीतीश कुमार ने ललन सिंह से इस्तीफा लेकर उनकी बेइज्जती की है -गिरिराज सिंह

Tue Dec 26 , 2023
Nitish Kumar has insulted Lalan Singh by resigning

आपकी पसंदीदा ख़बरें