नियोजित शिक्षक के राज्यकर्मी के दर्जे देने के नीतीश सरकार के फ़ैसले को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने ख़ुशी जाहिर की है .
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा शुरू से ही यह माँग रही है की नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी और वेतनमान दिया जाएँ.वही इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की नाराज़गी को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की यह किस तरह का गठबंधन है की कोई नाराज़ होता है कोई मनाता है और मीडिया में खबर आने के बाद ख़ुद सफ़ाई भी देनी पड़ती है.इन लोगो का कोई मेल वाला गठबंधन नहीं है.यह गठबंधन बेमेल है .वही उन्होंने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बैठक को लेकर कहा की यह जेडीयू की बैठक है लेकिन अब जेडीयू समाप्ति की ओर है .जेडीयू के विधायक और सांसद नाराज़ है.जेडीयू जल्द ही दो भाग में बाँटने वाला है.
लालू यादव पर उपेन्द्र कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा की लालू यादव का एकसूत्री कार्यक्रम अपने बेटे को सीएम बनाना है. लालू जी भी जानते है कि तेजस्वी यादव को कभी भी सीएम नहीं बन पायेगें .इसलिए लालू यादव नितीश कुमार पर दबाव की राजनीति कर रहे है.