दो दिवसीय दौरे पर गया पहुचे केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू

गया से मनोज की रिपोर्ट

गया। सामाजिक न्याय पखवारे के तहत दो दिवसीय दौरे पर गया आये केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू ने कहा कि गया जी का पौराणिक व धार्मिक महत्व का मोक्षदायनी नदी फल्गु में स्थायी जल संचय करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

स्थायी रूप से जल संचय के उपाय के लिए केंद्रीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी। उसके बाद राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम फल्गु नदी में स्थायी जल की उपलब्धता बनाये रखने के लिए सर्वे का कार्य किया जाएगा। मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कही।

उन्होंने जिले के फतेहपुर प्रखण्ड में ढाढर नदी में ढाढर सिंचाई परियोजना की स्थायी रूप से कृषि सिंचाई जल की उपलब्धता बनाने पर भी विशेष कार्य योजना बनाने की बात कही। फतेहपुर प्रखण्ड के गुरपा में विलुप्त हो रहे बिरहोर परिवार के जीवन शैली में सुधार लाने तथा उनके स्थिति को सुदृढ करने के मामले पर भी गम्भीरता से निर्णय की बात कही।

साथ ही कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार हर सम्भव मदद करेगी। कहा, इस सम्बंध में गया डीएम से बात की जाएगी। गुरपा वन प्रक्षेत्र में करीब एक सौ बिरहोर परिवार निवास करते हैं। लेकिन उनकी हालत काफी दयनीय बनी है। सरकारी योजनाओं का लाभ से भी उन्हें वंचित रहना पड़ रहा है। ये परिवार फटेहाली जीवन जीने को विवश हैं।

Next Post

पकड़ा गया हथियार के साथ शराब पीते दहशतगर्द   

Wed Apr 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया मगध मेडिकल थाना के पुलिस ने खिरियामा गांव से पीयकड के जमावड़ा की सूचना पर गया पुलिस ने की छापेमारी कर राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है । राजेंद्र चौधरी के दुकान के बगल से एक देशी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें