राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर कोनहारा नेपाली छावनी के पीछे में योग दिवस में कार्यक्रम में भाग लिया वहां उन्होंने लोगों को बताया कि देश में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस बार अमेरिका की धरती से योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री देश से बाहर योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9 साल पूरे होने के मौके पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी संयुक्त राष्ट्र में 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग करेंगे।योग को दुनिया में पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरुआत से ही यह सुनिश्चित किया है कि हर साल बड़े उत्साह से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। वह इस बार खुद न्यूयॉर्क में योग दिवस की अगुवाई करने वाले हैं। संक्रमण से लड़ने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने के मकसद से लोग योग अभ्यास करने लगे। डायबिटीज और बीपी को चुटकियों में कंट्रोल कर सकते हैं यह शरीर को लचीलापन बनाता है योग में कई ऐसे आसन है जो गंभीर बीमारियों को दूर भगाने का काम करता है।आगे प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कार्यालय पटना में विश्व योगा दिवस के अवसर पर आयोजित योगा शिविर में प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज 21 जून को सुबह 05.30 योगा शिविर में भाग लिया और वहां उपस्थित लोगो से कहा की योग दिवस का महत्व लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को बढ़ावा देना है। देश के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि आज योग दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यालय पटना में प्रदेश अध्यक्ष प्रिन्स राज के साथ पार्टी के उपाध्यक्ष बिट्टू गुप्ता, इंजी विजय सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, चंदन कुमार, मिंटू यादव, मनीष स्वर्णकार, मधु यादव, राधाकांत पासवान , सूरज कुमार अरुण शर्मा सहित कई पदाधिकारी के साथ साथ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।