वैशाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा किया

वैशाली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्पण किया. भगवान शिव जी की बारात निकाली गई है केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय खुद भगवान शिव की गाड़ी पर चलाते नजर आयें. इस दौरान उन्होंने देश की अमन चैन की कामना की है. मंत्री नित्यानंद राय ने छात्र जीवन के लेकर विधायक से मंत्री बनने का श्रेय बाबा पातालेश्वर नाथ जी को दिया .उन्होंने भावुक होकर कहा कि छात्र जीवन से ही बाबा के सेवक रहा हूं और जीते जीवन तक बाबा का सेवक रहूँगा .

Next Post

सीवान : कुख्यात अपराधी परमानंद यादव गिरफ्तार

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email सीवान : पुलिस ने कुख्यात अपराधी परमानंद यादव को गिरफ्तार कर निया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा उसे पर दबिश बनाई गई की तुम्हारे हथियार किधर है तो अपने हथियार को बताने के लिए पुलिस के साथ परमानंद यादव इन्दौली गांव जो […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update