सीवान :- अनियंत्रित जीप ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवक दवा लेने जा रहा था, इसी दौरान उसके साथ हादसा हो गया। घटना के बाद आरोपी जीप चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।घटना आंदर थाना क्षेत्र के बरवा गांव की है।मृतक बरवा गांव निवासी रंजीत कुमार शाह था।
बाइक सवार युवक घर से दवा लेने के लिए निकला हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही जीप अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जीप चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और आरोपी चालक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।