झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात 28 मई को कोयला लोड हाईवा अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी .जिससे घर के लोग तो बाल-बाल बच गए. लेकिन इस घटना में नई स्विफ्ट और तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया . साथ ही प्रमोद पासवान ओर रामअवतार पासवान का घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया . मकान मालिक की माने तो इस घटना से लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है .फिलहाल जोरापोखर पुलिस ड्राइवर को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है .वही मकान मालिक का कहना है कि इस घटना में हुए नुकसान की भरपाई हाइवा मालिक करें.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 24, 2023
आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल
-
April 19, 2023
धनबाद : झारखण्ड़ बन्द का मिला जुला असर
-
March 28, 2023
साहेबगंज : अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी