गया : चोरी के मोबाइल के साथ दो सहोदर भाई गिरफ्तार

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया बोधगया होटल रॉयल रेसीडेंसी के पास से लूटी गई। मोबाइल फोन टनकुप्पा थाना क्षेत्र के सोनार खाप गांव से बरामद। मैट्रिक में पास होने पर छात्रवृत्ति के रूप में मिले 10 हजार रुपये से लूट का मोबाइल खरीदना दो सहोदर भाइयों को महंगा पड़ गया। बोधगया पुलिस ने टनकुप्पा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लूट के मोबाइल के साथ दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है। बोधगया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ अजय प्रसाद ने इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि 13 मार्च को 22 को मगध यूनिवर्सिटी में फिजियोथेरेपी फाइनल ईयर की छात्रा शिप्रा कुमुद से रॉयल रेसीडेंसी होटल के समीप बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया था।

वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि लुटा हुआ मोबाइल टनकुप्पा थाना के सोनारखाप गांव में उपयोग हो रहा है। इसके बाद बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश सिन्हा, एसआई रणजीत कुमार व पीएसआई सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर सशस्त्र बल के जवानों के सहयोग से सोनारखाप गांव में छापेमारी कर मोबाइल फोन जब्त की है।वही बृजनंदन यादव के पुत्र अनूप कुमार व मनीष कुमार के घर से वह मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस को देख दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से दोनों भाईयों ने मोबाइल फोन को घर में तुलसी के पौधा के नीचे छुपा दिया था। दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि 11 हजार रुपये में उसने यह मोबाइल खरीदा है। मोबाइल लूटने वाले दोनों युवकों की भी पहचान कर ली गयी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही हैं।

Next Post

कटिहार : महानंदा नदी से हो रहा कटाव मुसीबत का सबब बना

Wed Jun 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के अंतर्गत लखनपुर पंचायत के बेलगछ्छी के ग्रामीणो के लिए महानंदा नदी से हो रहा कटाव मुसीबत का सबब बना हुआ है पिछले वर्ष भी कटाव से लगभग 100 घर के लोग महानंदा नदी के गोद में समा गए थे […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें