हाजीपुर।।चेन्नई में हुई सड़क दुर्घटना में महुआ के दो लोगो की मौत हो गई 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना शनिवार को हुआ है।सभी लोग मजदूर तबके का है और चेन्नई में मजदूरी पर आम पेकिंग करने महुआ से गया था ।सभी लोग पीकअप पर सवार होकर चेन्नई से वैशाली के महुआ थाना अंतर्गत कनहोली विशनपरसी के लिये चला था।तभी रास्ते मे ट्रक से पिकअप भान की टक्कर हो गई।जिसमें दो की मौत हो गई ओर 11 मजदूर घायल हो गया। आज मृतक का शव चेन्नई से एम्बुलेंस द्वारा महुआ थाना छेत्र के कनहोली गाँव आया।शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 23, 2024
यह जीत इमामगंज की जनता की जीत है- दीपा मांझी
-
June 3, 2022
कटिहार : बाइक और ऑटो की सीधी भिडंत
-
June 24, 2024
मधेपुरा : हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार