
हिलसा में नकली नोट के गड्डी देकर जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दरअसल हिलसा प्रखंड क्षेत्र में आए दिन यह घटना देखने को मिलता रहा है। ठंग के द्वारा महिलाओं को जेवरात कभी सफाई के नाम पर,तो कभी नकली नोट के गड्डी असली नोट बात कर महिलाओं को थाने का मामले सामने आ रहा है। जिसके कारण ठग अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका है। दो व्यक्ति हिलसा शहर के बस स्टैंड के पास एक महिला को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक महिला शिक्षिका रेणु वर्मा जिसके साथ लगभग 1 वर्ष पहले इसी तरह की घटना घटी था। वह देखकर समझ गई वह तत्परता दिखाते हुए लोगों को इकट्ठा कर दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा और पुलिस को सौप देने का काम किया है। इस दौरान दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति के पास नकली नोट के गड्डी भी बरामद हुआ है। हिलसा पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।