
सुपौल : NH-27 पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा में महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर टेंगरी की प्रधानाध्यापिका और उसके पति शामिल है। दोनों अपने बेटे की आईटीआई परीक्षा दिलाने के उद्देश्य से बस पकड़वाने जा रहे थे। भीमपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन गुस्साए लोगों ने एनएच-27 को जाम कर जमकर बवाल किया। जाम की सूचना पर छातापुर बीडीओ भी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग नही माने और मुआवजे की मांग को लेकर अडिग हैं।