धनबाद : अवैध कोयला खनन के दौरान दो मजदूर की मौत

Two laborers died during illegal coal mining

धनबाद कोयले की राजधानी काले हीरे की राजधानी। इसकी चमक और इसकी कीमत इतनी है कि इसे पाने की चाहत में लोग मौत के मुहाने तक भी जा पहुंचते और खामियाजा उसे अपनी जान गवा कर चुकानी पड़ी है।

धनबाद के बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत बेस्ट मोदीडीह स्थित भूमि आउटसोर्सिंग में 24 मार्च को  चाल धसने से दो मजदूर  राजगंज डोमनपुर के निवासी करण रवानी और दूसरा बेजकाटांड निवासी जोगेंद्र उर्फ जोगी का मौत हो गया था।वही घायलों में मृतक जोगेन्द्र की पत्नी हेमा देवी महावीर रवानी,माला देवी धर्मनाथ,श्याम रवानी, संजय रवानी सहित अन्य शामिल हैं। जिसका इलाज धनबाद के निजी अस्पताल और रांची रिम्स में चल रहा है।हालांकि मौत तथा घटना होने की बातों को बीसीसीएल अधिकारियों ने एक सिरे से खारिज कर दिया है।

बीसीसीएल की पांच सदस्यीय टीम ने जांच में हादसे का कोई साक्ष्य नही पाया। जबकि हादसे के दिन की दर्जनों दर्दनाक तस्वीर और वीडियो सामने आया है।बाउजूद इसके बीसीसीएल कोई खान दुर्घटना और खान दुर्घटना में मौत घायल होने की पुष्टि कर रहा है।हादसे के बाद सोशल मीडिया में यह बात फैली थी।अब बीसीसीएल हादसे की सच को दरकिनार करते हुए बीसीसीएल एरिया 4 के जीएम एमएस दूत सोशल मीडिया को दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने की लिखित शिकायत तेतुलमारी पुलिस को दी है।जांच के नाम पर खानापूर्ति बीसीसीएल 4 जीएम ने भूमि आउटसोर्सिंग,अवैध कोयला तस्करों और खुद को बचाने के लिये मीडिया को ही दोषी ठहराने का काम किये है।

बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत बेस्ट मोदीडीह के समीप भूमि आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए थे  मीडिया में यह खबर चलने से इसकी गूंज विधानसभा में भी गूंजी, इतना ही नही बल्कि जोगता नागरिक समिति ने इस घटना का निंदा करते हुए बीसीसीएल सीआईएसएफ और जिला प्रशासन का पुतला दहन किया और घटना की सीबीआई जांच की मांग की है ।

घटना के बाद से खबरे अखबारों और न्यूज चैनल में चलने के बाद जिला प्रशासन रेस हुई है।घटनास्थल की जांच एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी,एसडीपीओ निशा मुर्मू, बीसीसीएल एरिया 04 जीएम एमएस दूत,स्थानीय पुलिस फिर से करने पहुची।लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से जांच करने पहुचे एसडीएम कुछ भी साफ नही कह केवल जांच करने की बात कही है।

Next Post

नालंदा : संपत्ति विवाद में अपने ही मां की जहर देकर हत्या

Wed Mar 29 , 2023
Murder of own mother by poisoning in property dispute

आपकी पसंदीदा ख़बरें