
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने तेजस्वी के बयान पर हमला करते हुए कहा की बिहार तो देश के तमाम लोगों ने बनाया है यह आर्यावर्त था बिहार विश्व गुरु था खास करके शेरशाह ने उसकी पहचान बनाई है जीटी रोड शेरशाह ने बनाया था यह बिहार रहा है उसको और बढ़ाने के काम 2005 में जब नीतीश कुमार आए तो हुआ,बिहार में आज कई तरह के काम हुए है, स्कूल बने कई तरह के रोड बने और विकास हुआ, दो दशक में जो सड़के नहीं थी गड्ढे में रोड जर्जर थी उसको बनाने का काम नीतीश कुमार ने किया अब शहरों से लेकर गांव तक रोड बनी है बिजली और पानी हर गांव में पहुंच गए हर तरह से रोजगार हुए हैं 10 लाख लोग को रोजगार मिला है और भी रोजगार मिलेगी. जब से नितिश कुमार आये तब से राज्य में शान्ति भी हैं उन्होंने मुसलमानो के लिए भी काम किया.तेजस्वी के कहा था की नितीश कुमार ने 2 पीढ़ी को बर्बाद किया और इस बार बिहार कि जनता जितायेगी तो तीसरी पीढ़ी भी बर्बाद होगा पर श्याम रजक ने प्रतिक्रिया दिया और कहां कि निश्चित रूप से उन्होंने कहा हैं उनकी तो दो पीढ़ी बर्बाद हो चुकी है लालू यादव की भ्रष्टाचार के आलम यह रहा है कि बिहार के नौजवानों को रोजगार तो नहीं मिला उनके सारे जो धन थे एक परिवार के पास चला गया इसलिए पीढ़ी बर्बाद हुआ पर उनको याद दिला रहे हैं कि अगर एक और बार नीतीश जीते तो उनकी तीसरी पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी.