नवादा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Two cyber criminals arrested from Nawada

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाई गांव में यूपी की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से मोबाइल सर्विलांस पर छापामार कर दो साईबर जालसाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग संजय पंडित पिता बालेश्वर पंडित, सुजीत पंडित उर्फ सुजीत शुक्ला पिता रामजी पंडित बताए जाते है।बताते चलें कि यूपी के जनपद झांसी साइबर थाना में एक ठगी का मामला जून 2020 में दर्ज हुआ था। आवेदक शैलेंद्र कुमार गौतम आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। इन्होंने पेट्रोल पंप खोलने का एक आवेदन फॉर्म कम्पनी द्वारा भरा था

, ठगों द्वारा शैलेंद्र कुमार गौतम को फोन व मेल के द्वारा फोन कर उन्हें पेट्रोल पंप अप्रूवल होने की बात कही ,ठगों के झांसे में आकर शैलेंद्र कुमार गौतम ने उनके अकाउंट में 40 लाख रुपए डाल दिए। फिर ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया गया। बाद में जब उन्हें पता चला कि वे ठगे गए हैं।तब पुलिस का दरवाजा खटखटाया था.इस करवाई में यूपी पुलिस के एक टीम आई जिसमें शिव शंकर सिंह साईबर थाना प्रभारी, झांसी, रजनेश कुमार चौहान एसई, नरेश कुमार एएसआई और स्थानीय पुलिस के दलबल के साथ दोनो ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ यूपी पुलिस यूपी लेकर चल गई है ।

Next Post

एक ऐसा मंदिर जहाँ नवरात्र में महिलाओं का प्रवेश वर्जित

Wed Mar 22 , 2023
A temple where entry of women is prohibited during Navratri

आपकी पसंदीदा ख़बरें