हाजीपुर : व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Two criminals arrested for demanding extortion from businessman

हाजीपुर पुलिस ने व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी को मोबाइल एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र अन्तर्गत के एक व्यवसायी करण कुमार पिता सुबोध सिंह को फोन कॉल के माध्यम से 10 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी एवं रंगदारी न मिलने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। उक्त मामले कि सुचना प्राप्त होते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जिसमें औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष एवं जिला आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया था। उक्त गठित टीम के द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रंगदारी मांगने वाले दो अपराधकर्मी आदित्य कुमार एवं संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पुछ-ताछ के कम में उनके द्वारा यह बताया गया कि एक ट्रक ड्राइवर से मोबाईल चोरी कर उसके सिमकार्ड को अपने फोन में लगा कर कॉल कर उक्त व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी मांगने में प्रयुक्त दोनो मोबाईल को बरामद कर लिया गया है एवं घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर निवासी स्वर्गीय संजय सिंह के पुत्र आदित्य कुमार एवं भगवान लाल सिंह के पुत्र संजय सिंह बताया गया है। घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल एवं ट्रक ड्राइवर का चोरी गया एक मोबाईल बरामद किया गया है।अब आगे की करवाई की जा रही है ।

Next Post

समस्तीपुर : नदी में डूबने से बालक की मौत

Wed May 29 , 2024
Child dies due to drowning in river

आपकी पसंदीदा ख़बरें