रक्सौल : घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

Two Chinese citizens arrested for infiltrating

भारत में अवैध रुप से घुसपैठ करते रक्सौल बॉर्डर से दो चीनी नागरिक को भारतीय सुरक्षा एंजेसी इमिग्रेश विभाग ने गिरफ्तार किया है। दोनो चीनी नागरिक जैंगक्सी प्रान्त के निवासी है। हिरासत में लिए गए दोनो चीनी नागरिक 2 जुलाई को रक्सौल कस्टम , मैत्री पुल एवं इमिग्रेशन कार्यलय क्षेत्र के आसपास चहलकदमी कर रहे थे। उस समय भी दोनो चीनी नागरिक को सुरक्षा एजंसियों ने भारतीय आव्रजन के नियम कानून के बारे समझा कर सही दस्तावेज लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बताकर नेपाल वापस भेज दिया था।

बीती देर शाम फिर दोनो चीनी नागरिकों ने अवैध रुप से भारत मे प्रवेश करने का कोशिश कर रहे थे । इनके इस हरकत को देख सुरक्षा एजंसियों को शक है । की इनका मंशा गलत है। और ये जासूसी या किसी गलत कार्य के उद्देश्य से बार बार भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे है। हिरासत में लिए गए चीनी नागरिक का नाम झाओ जिंग , दूसरा के नाम फू कॉन्ग है।दोनो की उम्र करीब 40 वर्ष है। भारतीय सुरक्षा एंजेसी दोनो चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रही है।

Next Post

पूर्णिया : चलती ट्रक में अचानक लगी आग

Sun Jul 23 , 2023
Sudden fire in moving truck

आपकी पसंदीदा ख़बरें