नालंदा : दो बाइक सवार 2 देसी कट्टा 1 कारतूस के साथ गिरफ्तार

नालंदा ; बिहार थाना पुलिस ने बैंगनाबाद मोहल्ला से दो बाइक सवार लोगों को 2 देसी कट्टा 1 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मीरदाद मोहल्ला निवासी राजकुमार प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार और नकटपुरा गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद का पुत्र शिव नारायण कुमार उर्फ दीपू कुमार है.सोमवार की दोपहर 3 बजे बिहार थाना में सर्किल इंस्पेक्टर योगेश चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की बिहार थानाध्यक्ष को रविवार की रात्रि 9 बजे सूचना मिला कि 7 से 8 लड़के खंडकपर स्थित विशाल मेगामार्ट के पास पिस्टल लेकर खड़े है. पुलिस के पहुचते सभी लड़के बाइक पर सवार होकर भागने लगा इस दौरान दो बाइक सवार को बैंगनाबाद से गिरफ्तार किया गया इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा एक कारतूस 2 मोबाइल फोन और दो बाइक को जब्त किया गया है.फरार हुए लोगो की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाई की जारही है.

Next Post

नवादा : अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटने लगी आग

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email नवादा : रजौली पटना रांची रोड एनएच 20 थाना क्षेत्र के पास झारखंड की ओर से आ रही टेलर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेलर में अचानक आग लग गई चालक को कुछ समझ में नहीं आया और गाड़ी धू धू कर जलने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update