पटना सिटी,बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दो आरोपी एटीएम का शटर गिराकर लकरी एवं दर्जनों एटीएम कार्ड के माध्यम से एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे निकाल रहे थे।उसी दौरान बैंक के कर्मचारियों को पता चला,जँहा उन्होंने इसकी सूचना बहादुरपुर थाना को दिया। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर एटीएम में छेड़छाड़ कर रहे दोनों आरोपी को एटीएम कार्ड के साथ पकड़ लिया साथ ही उसके निशानदेही पर सर्विस लाइंस के माध्यम से एक आरोपी को और पकड़ा।लेकिन इस गिरोह का मुख्य आरोपी उत्तम सिंह भागने में सफल रहा।यह सभी अपराधी गया जिले के खिंजरसराय थाना के सराय निबासी बताए जाते हैं।बहादुरपुर थाना प्रभारी मुकेश चंद्र झा ने बताया यह सभी पेशेवर अपराधी है जो अब तक अलग-अलग एटीएम से लगभग लाखों रुपए की निकासी कर ली है मामले की जांच की जा रही है पूरी घटना का लाइव तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 24, 2024
आरा : शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
-
January 27, 2024
BREAKING : सरकार से समर्थन लेने से तेजस्वी का इनकार
-
May 3, 2022
नालंदा में अल्लाह की इबादत में एक साथ झुके सिर