ढाई फुटीया ने पकड़ा पांच फुटीया चोर 

बक्सर से आ रही हैं एक ढाई फीट के बौना दम्पति ने चोरी की नीयत से घर मे घुसे चोर को पकड़कर जमकर ग्रामीणों के पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया । चोर के पिटाई का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ।

बक्सर जिले के नुआंव गांव के एक मकान में घूंस रात में चोरो को चोरी करना महंगा पड़ गया।5 फिट के चोर को ढाई फिट के दम्पति ने पकड़ गांव वालों को सूचना दी।जिसके बाद गांव वाले बांध कर पिटाई करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।हालांकि उसके पास से कोई चोरी का समान बरामद नही हुआ।उसने बताया कि मेरे साथ अन्य साथी थे जो हमे पकड़े जाने पर छोड़कर फरार हो गए ।वही चोर कों पकडे जाने पर दोनो छोटे हाइट के दम्पति की चर्चा हो रही है।साथ ही चोर का बांध कर मारने का विडीयो भी किसी ने बनाकर वायरल कर दिया गया है।

घटना जिले के कृष्णाब्रम्ह थाने की है। नुवांअ गांव निवासी रणजीत पासवान का दीवाल फांद कर घर मे।घूंस गये।अंधेरा पाकर चोर घर के कमरे में प्रवेश कर गोदरेज से समान को निकालने लगा।तभी शौच के लिए छत से नीचे उतरे रणजीत पासवान ने गोदरेज का दरवाजा खुलने का आवाज सुनकर घर मे देखा तो चोर उसे खोलकर समान ढूंढ रहा था। तभी चोर को पीछे से पकड़ हल्ला करने लगा।तो पत्नी भी नीद खुल गई।और वह भी हल्ला करने लगी।जिसपर गांव के लोग इकट्ठा हो चोर को एक खंभे से बांध खूब पिटाई की उसके बाद सूचना दे पुलिस को दे दिया।चोर की पहचान टुडिगंज निवासी श्री भगवान बिंद के पुत्र डोढ़ा बिंद के रूप में हुई है।जिसपर गृहस्वामी द्वारा नामजद FIR कृष्णाब्रम्ह थाने में की गई है।

चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया है। FIR दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया गया है।जाच के दौरान गिरफ्तार चोर के पास से कुछ भी समान बरामद नही हुआ है।अन्य साथी की तलाश की जा रही है।वही ग्रामीण चोर को पकड़ने वाले बौने दम्पति की हिम्मत की दाद दे रहे है।जो कि काफी चर्चा में है।

आवाज़ न्यूज़ इस विडियो की पुष्टि नही करता है ..

Next Post

गया : लड़की छेड़छाड़ के आरोप को लोगों ने बताया निराधार

Tue Jul 12 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , गया। इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चुआबार में प्राथमिक विद्यालय चुआबार में टोला सेवक पद पर पोस्टेड योगेंद्र भारती पर बीते दिन 15 वर्षीय दिव्यांग लड़की को छेड़छाड़ का आरोप लगा था। जिसके बाद दिव्यांग नाबालिक लड़की की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update