हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक चालकों ने एनएच 20 को किया जाम

Truck drivers block NH-20 over hit-and-run law

हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग को लेकर बख्तियारपुर बिहार शरीफ न 20 को ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने से एनएच 20 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 1 घंटे तक ट्रक चालकों ने अपनी मांगों को लेकर एनएच 20 को पूरी तरह से जाम कर दिया। ट्रक चालकों ने बताया कि केंद्र की सरकार अभिलंब हिट एंड रन जैसे काला कानून को वापस ले।

जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून के तहत अगर किसी की मौत सड़क हादसे में होता है तो उस ट्रक चालक को 7 लाख जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है जो किसी काला कानून से कम नहीं है। ट्रक चालकों का कहना है कि यह जो काला कानून हम लोगों के ऊपर थोपा जा रहा है वह काला और जन विरोधी कानून है।

Next Post

नवादा : बिहार क्रिकेट टीम का मान बढ़ाएंगे हर्ष और विक्रम

Wed Jan 17 , 2024
Harsh and Vikram will bring glory to Bihar cricket team

आपकी पसंदीदा ख़बरें