बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर सुबे के जिलों में डॉग स्क्वायड की टीम के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कटिहार में भी डॉग स्क्वायड की एक टीम भेजी गई है, जो उत्पाद टीम की ओर से जिले में की जा रही छापेमारी में अब सहयोग करेगी। कटिहार को भी डॉग स्क्वायड की टीम हाल फिलहाल में ही मिली है । इस टीम में दो हैंडलर डॉग मधु को लेकर उत्पाद कार्यालय पहुंचे हैं।
मधु डॉग बेहतर नस्ल की प्रजाति है बेल्जियम मिलियन डॉग की यह प्रजाति प्रशिक्षण के आधार पर काफी बेहतर मानी जाती है इसे खासकर शराब ,मादक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य मामलों को लेकर विशेष रुप से ट्रेंड किया गया है।
मधु डॉग इस हिसाब से ट्रेंड किया गया है कि शराब और मादक पदार्थ से जुड़े कारोबारी की सामग्री को चाहे जमीन के नीचे ही क्यों न छुपा कर रखे हो उससे मधु ढूंढ ही लेगी। उत्पाद विभाग की टीम उक्त शराब को बरामद कर कारोबारी व तस्करों को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।