इस्लामपुर स्टेशन पर हुए हमले के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। मौके पर दर्जनों दमकल की गाड़ियां और कर्मी कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से स्टेशन कर्मियों की जान बची है। वहीं स्टेशन कर्मियों ने बताया कि कुछ स्टेशन पर ट्रेन के इंतज़ार में बैठे राहगीरों ने कुछ लोग स्टेशन पर इक्ट्ठा हो रहे हैं। जब इसकी वह अपने उच्च अधिकारी को दिए तब तक सैकड़ों की संख्या में मॉब ने ट्रेन पर हमला कर दिया। जिससे सभी कर्मी जान बचा कर पास के गांव में जाकर खुद को सुरक्षित किया। तब तक ट्रेनों में तोड़फोड़ किया व इंजन के साथ वाले 4 बोगियों को आग के हवाले कर गया ।
जो पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया है। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारी को खदेड़ा तो वे लोग और उग्र होकर प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ भी मारपीट किया।इस दौरान मॉब ने बीडीओ सीओ कार्यलय बुनियादी केंद्रों को निशाना बनाया और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच सभी को खदेड़ा। डीएम ने कहा सभी उपद्रवियों की शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी। वही उपद्रवियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है।