यातायात पुलिस का रंग अब नीला और सफेद होगा

पटना : यातायात पुलिस का रंग अब नीला और सफेद हो चुका है. यातायात नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो अब नजर आने लगा है.गणतंत्र दिवस से पहले पटना और खूबसूरत दिखने लगेगा.पटना के कारीगर नए लोगो को नया लुक देने में लगे है .सोमवार को पुलिस मुख्यालय में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने नए लोगो को लॉन्च किया था.ट्रैफिक पुलिस ने नीले और सफेद रंग की विजिबिलिटी को देखते हुए इसका चयन किया है. पीले या लाल रंग की विजिबिलिटी कम होती है .पटना पुलिस की चेकपोस्ट पर भी नए लोग दिखाई देने लगे है.

Next Post

माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को देंगे 6000 -तेजस्वी

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email आज तेजस्वी यादव पहुंचे बोधगया.उन्होंने कहा की माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को देंगे हर महीने 6000 का लाभ.बोधगया में उपस्थित महिलाओं ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा हमारी सरकार बनने के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें