सुपौल में लगातार हो रही बारिश के बाद कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है, इस बीच निर्मली थाना क्षेत्र स्थित खरग नदी के जलस्तर में वृद्धि हो जाने से निर्मली में जरौली ढाला के समीप बने डायवर्सन के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया है। जिससे लोगो को आवजाही प्रभावित हो गई है। मालूम हो कि डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने के कारण निर्मली बाजार से सटे गांव हरियाही, जरौली, इस्लामपुर आदि गांवों के हजारों लोगो का आवाजाही प्रभावित हो चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डायवर्सन के बगल में पुल निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में फिलहाल पुल निर्माण कार्य रोक दिया गया है। सूत्रों की माने तो यही हाल रहा तो पुल का निर्माण अब बरसात के बाद ही हो सकेगा। ऐसे में सवाल यह है की प्रतिदिन हजारों की आबादी जो इस पथ से आवाजाही करते हैं उसका क्या होगा। कहा गया है कि ऐसे में निर्मली जाने आने के लिए अब लोगों को अन्य मार्ग का सहारा लेकर लंबी दूरी तय करना पड़ेगा।
सुपौल : खरग नदी के जलस्तर में वृद्धि से आवाजाही प्रभावित
Traffic affected due to increase in water level of Kharg river