नूरसराय थाना अंतर्गत गोसाई बीघा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मृतका उमाशंकर यादव की पुत्री संपत कुमारी है। सूचना पाकर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया किशोरी साइकिल पर सवार होकर स्कूल की तरफ जा रही थे तभी मिट्टी लोड ट्रैक्टर के डाले में उसका हैंडल फस गया जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई ट्रैक्टर का पिछला पहिया किशोरी के ऊपर चढ़ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शव को चालक के द्वारा सड़क से हटा दिया गया और मौके से फरार हो गया। परिजनों की माने तो संपत्त कुमारी साइकिल से अपनी स्कूल 9 वी क्लास में एडमिशन के लिए बड़ारा गांव स्तिथ स्कूल जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही मिट्टी लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । तो वहीं पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 3, 2023
RLJP द्वारा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन
-
January 6, 2024
फुलवारी शरीफ: लिफ्ट तीसरी मंजिल से टूट कर गिरा कोई हताहत नही