श्रवण कुमार कावड़ में अपने माता-पिता को बैठाकर सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की यात्रा बाबा धाम को जा रहे हैं। उसके साथ उसका पूरा परिवार भी चल रहा है। उसकी इच्छा है कि माता-पिता को भगवान भोलेनाथ का दर्शन हो जाए। जहानाबाद जिला के वीरपुर गांव निवासी श्रवण कुमार नंगे पांव बाबा धाम जा रहे हैं। उनके कावड़ पर बाबा को चढ़ाने के लिए जल नहीं है बल्कि जल के जगह पर माता-पिता बैठे हैं। वही बता दें कि वहांगी नूमा कावड़ में जल के जगह उनके वृद्ध माता-पिता बैठे हैं।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 21, 2024
RJD विधायक मुकेश रौशन ने लगाए मुख्यमंत्री के सामने मुर्दाबाद के नारे
-
November 16, 2022
पुलिस और परिजन में जमकर भिड़ंत