
73 साल के हुए सुशासन बाबू .बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज 73 वर्ष के हो जायेगें .बिहार के सभी गणमान्य नेता दे रहे हैं उनकी जन्मदिन की शुभकामनाएं.1 मार्च 1951 को नीतीश कुमार का जन्म हुआ था .उनका जन्म नालंदा के कल्याण बिगहा में हुआ था .उनके पिता वैध जी के फेमस थे .आज उनके जन्मदिन पर जेडीयू के तरफ से हो रहा है कई तरह का आयोजन.