
शनिवार को किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई . नदी में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई . बच्चे मामा की शादी में आये थे, जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. मृतक बच्चे एक ही परिवार के है. बच्चे अपने मामा की शादी में अपने ननिहाल आए थे. तीनों बच्चे समारोह स्थल के पास स्थित बुढ़ी कनकई नदी में दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे. अचानक गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीनों बच्चे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई.