गया : तीन हीरोइन तस्कर गिरफ्तार  

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को बोधगया पुलिस के कार्रवाई में गया-डोभी मुख्य सड़क के डी वी सी सुपर ग्रिड के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से पुलिस को करीब दो किलो हीरोइन और दो बाइक बरामद हुई। बोधगया एसडीपिओ अजय प्रसाद ने प्रेस कन्फ्रेस कर बताया की 2 किलो हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अधिकतम ढाई करोड़ रुपये है। तस्करी में शामिल और लोगों के संलिप्ता को लेकर पुलिस द्वारा तीनों से अलग-अलग पूछताछ किया जा रहा है। एसडीपिओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से डोभी के रास्ते अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की बड़ी खेप लेकर कुछ लोग दो बाइक, जिसमें काले रंग की पल्सर बीआर 02बीसी 2885 व नीले रंग की ग्लैमर बीआर 02एएन 1073 से बोधगया के रास्ते गया शहर में जाने वाले है। जिसकी गुप्त सूचना बोधगया पुलिस को मिलने के साथ इसकी जानकारी अधिकारी को दी गई।

अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों से बात की और पुलिस की एक टीम का गठन कर गया-डोभी मुख्य सड़क के मस्तपुरा गांव के समीप घेराबंदी शुरु की। मिली सूचना के आधार पर जैसे ही पुलिस को बाइक नजर आई की टीम के जवानों ने दोनो बाइक पर सबार तीन लोगों को रोका। पुलिस को देख तीनों भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पहले से ही मुस्तैद जवानों ने तीनों को धर दबोचा। बाइक में रहे तस्कर डोभी थाना क्षेत्र के कोसमा गांव के रहने वाले रामचरितर चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चन्हुआ गांव के रहने वाले पून चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार व मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केन्दुई के रहने वाले जतन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।

दोनों बाइक से पुलिस ने करीब दो किलो ब्राउन शुगर बरामद किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि विजय कुमार व रविंद्र कुमार को दूसरे व्यक्ति द्वारा झारखंड से मादक पदार्थ मुहैया कराया जाता है। धर्मेंद्र डोभी से दोनो तस्करों के साथ गया के लिए ब्राउन शुगर लेकर निकला था। जो गया पहुंचने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसमे बोधगया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा, एस आई सीताराम यादव व एस आई आस नारायण यादव।

Next Post

अग्निपथ मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा

Tue Jun 28 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार विधानसभा में अग्निपथ मुद्दे को लेकर लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान जारी है अग्निपथ मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सदन के बाहर हंगामा कर रहा है वहीं सत्तापक्ष की माने तो इस हंगामे को वह गलत करार दे रहे हैं […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें