नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।वैसे यह कार्यक्रम सोनारी के भूतनाथ मंदिर में आयोजित की गई जहां 3 जोड़े कन्याओं की शादी कराई गई ।वैसे नरेंद्र मोदी विचार मंच का यह पहला कार्यक्रम है ।वही मंच प्रत्येक वर्ष कन्याओं की शादी कराईगी। हालांकि कार्यक्रम में मंच के लोगों का कहना है कि जिन 3 कन्याओं की शादी कराई जा रही है वह गरीब नहीं है ।लेकिन इन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि 3 कन्याओं को कन्या दान करने का मौका नरेंद्र मोदी विचार मंच मिला है ।और आने वाले समय में यह बड़े पैमाने पर कन्याओं को शादी कर आएगी और जरूरतमंद लोगों के लिए हर वक्त कंधों से कंधे मिलाकर चलने का काम यह मंच करेगा।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
March 6, 2023
लोहरदगा : वूमेन कॉलेज में छात्राओं की होली
-
April 2, 2023
धनबाद मंडल कारा में कैदियों में जमकर मारपीट
-
May 31, 2024
HEAT WAVE से तीन की मौत