नवादा : लूट कांड मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

Three criminals arrested in robbery case

नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूट कांड मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है .पकरी वर्मा डीएसपी महेश कुमार चौधरी ने कौवाकोल थाने में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि 23 12 23 को बाल विकास परियोजना कौवाकोल में लिपिक सुशील कुमार चौधरी ऑफिस के कार्य कर सामी घर लौट रहे थे जैसे ही कदर नहर के पास पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर उनकी मोटरसाइकिल को रोककर गिरा दिया .

फिर पीछे से दो और मोटरसाइकिल पर 4 अपराध कमी आए और उनके मोटरसाइकिल तथा ₹900 लूटकर भाग गए इन्हीं अपराध कमी के द्वारा उसी दिन आधा घंटा पूर्व पकरी वर्मा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से भी एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट गया था .पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का उद्वेदन करते हुए 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही पकरी वर्मा थाना से जेल भेजा जा चुका है तथा अन्य तीन अपराध कर्मी को लूटी गई मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शेष बचे अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी है .गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जमुई जिला के चंद्रदीप थाना निवासी विवेक राज उर्फ मुर्गा दूसरा जमुई जिला के उमरी थाना क्षेत्र के संतोष कुमार तथा तीसरा रामचंद्र कुमार के रूप में किया गया है .सभी सभी गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.

Next Post

BREAKING :अगले 5 दिनों तक नहीं बदलेगा बिहार का मौसम

Tue Jan 23 , 2024
Weather of Bihar will not change for the next 5 days

आपकी पसंदीदा ख़बरें