
रोहतास : डिहरी एसडीपीओ टू बंदना मिश्रा ने अलग-अलग दो बड़े कार्रवाई करते हुए तीन शख्स को गिरफ्तार किया है.
बंदना मिश्रा ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के यदुनाथ थाना इलाके में रात को अपने घर में सो रही युवती को नींद में ही दो युवकों ने टांग कर जंगल में ले जाकर रेप किया इस मामले में दो शख्स तथा नौहट्टा थाना इलाके में डायना बताकर बृद्ध महिला की हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है.दोनों घटना जंगली पहाड़ी इलाके की है. महिला को बंकर ले गए और बारी-बारी से जंगल में बलात्कार किया.इसके बाद युवती को रात में ही घर छोड़कर भाग गए .
युवती के मां की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बलात्कार करते समय कपड़े को भी जप्त किया गया है.दूसरी घटना नौहट्टा थाना इलाके की है, जहां बीमार एक आठ वर्षीय बच्च की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पड़ोस के ही एक वृद्ध महिला पर डायना की आरोप लगाकर पीट कर तथा गला दबाकर हत्या कर दिया, इस मामले में आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.