आर एस भट्टी के निर्देश पर लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वैसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पुलिस पर हमला मामले में वर्षों से फरार चल रहे थें। लखीसराय एसपी की यह कार्रवाई किऊल थाना क्षेत्र के खगोर गांव में हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी के पास से एक देशी मासकेट भी बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई भीलेज क्राइम नोट बुक के तहत की गई है। आपकों बता दें कि किऊल थाना में 22 मार्च 2021 को 180/21 एफआईआर दर्ज किया गया था। इस एफआईआर में उपद्रवी तत्वों के द्वारा गढ़ी विशनपुर चौक के समीप एन एच 80 पर सड़क जाम, पुलिस जीप पर पथराव, पुलिस पर हमला सहित कई संगीन मामले कुल 11 उपद्रवी तत्वों पर दर्ज थें। इसी मामले में लखीसराय एसपी ने कार्रवाई करते हुए खगौर गांव के धारो यादव, फन्टुश कुमार, अंगद कुमार एवं सुरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान सुरज कुमार पुलिस को देखते ही एक देशी मासकेट को खिड़की से बाहर फेंकने का प्रयास करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में फरार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लखीसराय : फरार चल रहे तीन अपराधी गिरफ्तार
Three absconding criminals arrested