वन रैंक, वन पेंशन की बातें करने वाले अब नो रैंक, नो पेंशन अग्निपथ योजना शुरू कर रहे है- कांग्रेस

गया से मनोज की रिपोर्ट

गया कांग्रेस पार्टी सेना बहाली की अग्निपथ योजना को अविलंब वापस कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह, चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, युगल किशोर सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, मौलाना आफताब खां, अजय कुमार शर्मा, शिव कुमार चौरसिया, विनोद बनारसी, अरुण कुमार पासवान, सुरेंद्र मांझी, आदि ने कहा की मोदी सरकार दिन, रात वन रैंक, वन पेंशन की बाते कर अब एका एक चार वर्षो की कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अग्निपथ लाई है, जिसमे नो रैंक, नो पेंशन है।

नेताओ ने कहा की आज देश के छात्र, नौजवान इस अग्निपथ योजना को वापस कराने की आवाज बुलंद कर रहे हैं, तो मोदी सरकार उनकी बाते सुनने के बजाय तीनों सेनाओं के चीफ सहित कई पूर्व सेना के अधिकारियों,आदि से अग्निपथ को बेहतर बताने का काम करवा रहे है।

भाजपा, आर एस एस, के लोग भी सोशल मीडिया पर इनकी हां में हां मिलाते हुए चार साल के सेना की नैकती की फायदे गिना रहे है। केंद्रीय मंत्री जनरल बि के सिंह जो अपने एक वर्ष रिटायरमेंट बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक सरकार के विरुद्ध मुकदमा लड़े वो भी आज देश के नौजवानों को नसीहत दे रहे है, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय तो अग्निवीरो को चार वर्षो बाद भाजपा कार्यालय में गार्ड की नौकरी देने की बाते कर रहे है।नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस कराने की लड़ाई में देश के अन्नदाताओं को एक वर्ष तक साथ दिया उसी प्रकार छात्र नौजवान के शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन को समर्थन देगी जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं हो जाती।

Next Post

रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम टीम को बड़ी कामयाबी

Thu Jun 23 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email क्सौल बॉर्डर पर कस्टम टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। नारकोटिक्स तस्करी के नायाब तरीके को भंडाफोड़ करके करीब 1.31 करोड़ के मूल्य का 526 किलो विदेशी गांजा के साथ दो लोगो को हिरासत में लिया है। बीती रात पटना कस्टम को गुप्त सूचना […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें