उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बढ़ा सकती है मुश्किलें . IMD के मने कल दोपहर बाद बारिस के आसार हैं. इसी क्रम में रविवार से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. हौरिजोंटल ड्रिलिंग के दौरान ऑगर मशीन का एक हिस्सा टूट गया था, जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है.वहीं, मैन्युअल खुदाई शुरू करने पर भी काम चल रहा है. 27 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में गरज के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है.सुरंग हादसे का आज 16वां दिन है. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है. जो बाधाएं थीं उन्हें हटा लिया गया है. ऑगर मशीन के टुकड़ों को सुरंग से निकाल लिया गया है .आगे का काम तेजी जारी है .
उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने में मुसीबत बन सकता ये मौसम
#This weather may make it difficult to rescue 41 people trapped in Uttarakhand tunnel#
उत्तराखंड सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने में मुसीबत बन सकता ये मौसम#uttarakhand
#awaznews24x7