सुशासन सरकार की विफलता और अपराधियों के दहशत से बिहार के लोग काफी अलर्ट हो गए हैं। अक्सर आपने ये खबर सुना होगा कि चलती ट्रेन में झपटमारों ने लोगों को पैसे ,मोबाईल या कोई कीमती सामान झपट लिया . लेकिन ये वायरल वीडियो देखिए और खगड़िया के उस यात्री की हिम्मत को सेल्यूट करिए जिसने ट्रेन में खिड़की से उसका मोबाईल झपटने की कोशिश करने वाले चोर का दोनो हाथ पकड़ लिया . और चलती ट्रेन में कई किलोमीटर तक चोर उस यात्री से माफ करने की गुहार लगाता रहा। वायरल वीडियो की पुष्टि आवाज़ न्यूज़ नही करता है . लेकिन जानकारी के अनुसार ये 14 सितंबर के रात की है और बेगूसराय से खगड़िया आ रही किसी ट्रेन में साहेबपुरकमाल स्टेशन के पास ये घटना घटी है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 21, 2024
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किया
-
May 20, 2023
मोतिहारीं : ट्रक और टैंकर के बीच भीषण टक्कर
-
April 27, 2023
बिहार में तो बीजेपी का सफाया तय -तेज प्रताप यादव