बिहार शरीफ में तीसरी जुम्मा की नमाज

third jumma prayer in bihar sharif

बिहार शरीफ में पिछले शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान गगनदीवान में हुई हिंसक वारदात के बाद एहतियात के तौर पर पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज शहर के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई। इस मौके पर शहर के विभिन्न मस्जिदों के समीप दंडाधिकारी के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं । इधर दूसरी तरफ डीएम एसपी और डीएसपी समेत सभी थानेदार अपने अपने इलाके में गश्त लगाते दिखे।

प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से नजर भी रखी जा रही है ताकि उपद्रव किसी तरह का उपद्रव नही कर सके। आपको बता दे की पिछले शुक्रवार को जिस गगनदीवान मोहल्ले से रोडेबाजी और आगजनी के बाद हिंसा भड़की थी उसी गगन दीवान इलाके में स्थित मस्जिद में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में जुम्मे की तीसरी नमाज अदा की गई। वहीं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि 8 अप्रैल से बिहार शरीफ में अगर स्थिति सामान्य रही तो इलाके में इंटरनेट सेवा बहाल की जा सकती है।

Next Post

सारा गुरपाल सिंह का नया गाना राइड हुआ रिलीज

Fri Apr 7 , 2023
Sara Gurpal Singh's new song Ride released

आपकी पसंदीदा ख़बरें