न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन के दौरान “कसीनो नाइट” में होगा 31 दिसंबर को मस्ती और धमाल

पटना : 31 दिसंबर की शाम को गार्गी ग्रैंड होटल, एग्जीविशन रोड में न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कसीनो नाइट की शानदार शाम होगी। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस लेखा प्रजापति मुख्य आकर्षण होंगी, जिनके साथ वेस्टर्न फ्यूजन डांस, बेली डांस, मुजरा और आल स्टार्स डांस ट्रूप्स भी दर्शकों को अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे।

इसके अलावा, दीपक स्नेही, प्रिया और आयुषी दुबे अपनी गायकी से पटना वासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे। सेलेब्रिटी एंकर उन्नति पांडेय, दिव्या मौनी और सैफ खान इस शाम को और भी खास बनाएंगे। इस कसीनो नाइट में नेल पेंट्स, टैटू आर्टिस्ट, किड्स प्ले जोन, पल्मिस्ट, सेल्फी जोन, डीजी, लाइव सिंगिंग, गिटार और सेकसाफोन जैसी शानदार गतिविधियाँ भी होंगी।होटल प्रबंधन की ओर से इस आयोजन को लेकर बताया गया कि कसीनो नाइट में मनोरंजन का हर पहलू बारीकी से तैयार किया गया है ताकि सभी उम्र के लोग इसका आनंद ले सकें। पटना वासियों के लिए यह शाम बेहद यादगार होने वाली है। इस आयोजन में सभी के लिए स्वादिष्ट अनलिमिटेड फ़ूड और स्नैक्स की व्यवस्था की गई है, ताकि हर किसी को यहाँ एक बेहतरीन अनुभव मिल सके। यह इवेंट पटना में सबसे सस्ता एंट्री पास ऑफर कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शानदार शाम का हिस्सा बन सकें।

स्वादिष्ट अनलिमिटेड फ़ूड और स्नैक्स के साथ मस्ती और धमाल का यह अवसर बेहद खास है। एंट्री पास की कीमत कपल एंट्री ₹4999, स्टेग एंट्री ₹2999 और किड्स एंट्री ₹1999 है। अब बुकिंग कराएं, पहले आओ पहले पाओ की स्कीम के साथ। बुकिंग के लिए कॉल करें: 9771497911/9771497912/9771486429/9771497932
आइए, इस नए साल को कसीनो नाइट के साथ धमाल के साथ मनाएं!

Next Post

आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email पटना से एक दुखद खबर सामने आई है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया है। उन्होंने 74 वर्ष की उम्र में महावीर वात्सल्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update