पॉकेट में नही था पेट्रोल का पैसा, लड़के ने इनका नाम लेकर फूंक दी अपनी गाड़ी

पॉकेट में महँगी पेट्रोल खरीदने का पैसा नही जुनूनी युवक ने सरेआम सड़क पर जला दी अपनी बाइक । व्यस्तम सड़क पर घु घु कर जलती बाइक को निहारता युवक लोगो के पूछने पर महँगी पेट्रोल भराने का पैसा पास में नही होना कारण बता कर हर आने जाने वाले को महँगी पैट्रोल की कहानी सुनाता रहा । हैरान कर देने वाली तश्वीर बक्सर के डुमरांव थाना के महज सौ गज की दूरी पर एक युवक ने बीच सड़क पर अपने बाइक में आग लगा दी. आग लगते ही बाइक धूं-धूं कर जलने लगी.

इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से बाइक में लगी आग को बुझाया. इस दौरान युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. युवक डुमरांव के खिरौली मोहल्ले का रहने वाला रामदेव चौबे के पुत्र सन्नी कुमार चौबे बताया जाता है. हिरासत में लिये गये युवक ने पुलिस को बताया कि घर से चला तो बाइक में पेट्रोल था. राज हाइस्कूल के समीप आते-आते पेट्रोल खत्म हो गया.

किसी तरह कुछ दूरी तक उसे लाया. पेट्रोल की कीमत इतना बढ़ गया है कि हर बार पेट्रोल भरवाना संभव नही है. बढ़ती कीमतों से अजीज आकर बाइक को आग के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बाइक किसकी है, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है ।

Next Post

हर्ष उर्फ भोला के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी दे - विनय कुशवाहा

Sat Jul 2 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट गया महात्मा ज्योतिबा क्रांतिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक सह राजद नेता विनय कुशवाहा ने प्रेस प्रेस वार्ता कर गया पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update