
भागलपुर के कचहरी चौक घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पहले महिला ने लड़के का कॉलर पकड़ी….सरेआम रोड पर खींचते हुए चौक पर लाई और जमकर लात घुसे चलाना शुरु कर दिया.ताजा मामला भागलपुर के कचहरी चौक का है जहां ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में एक महिला ने तीन नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई कर दी। तीनों लड़के एक मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से आ रहे थे उसी क्रम में महिला की 8 साल की पोती को मोटरसाइकिल से चोट लग गई फिर क्या था. महिला आग बबूला हो गई और लात घुसे थप्पड़ चलाना शुरु कर दी.वही तीनों लड़का आठवीं नवमी और दसवीं का कक्षा का छात्र है.
तीनों लड़का सरेआम भागलपुर की सड़कों पर फराटे भर रहा था इसी क्रम में यह घटना हुई जबकि तीनों लड़के के अभी 18 वर्ष भी नहीं पूरे हुए हैं. ना तो मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन है और ना ही चालक के पास लाइसेंस है। यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में रख लिया है. महिला का कहना है हमारी पोती को मोटरसाइकिल से जो चोट लगी है. उसका इलाज कराओ पर राय यहां से जाने नहीं दूंगी वहीं लड़कों ने अभिभावक बुलाने की बात आधे घंटे से करते हुए टालते दिख रहे हैं. हालांकि तीनों लड़का अलीगंज का रहने वाला है उसने कहा मेरे गाड़ी से बच्ची को धक्का लगा ही नहीं है वहीं खंजरपुर की रहने वाली महिला साफ तौर पर कहा कि इसी तीनों मोटरसाइकिल से मेरी पोती को पैर में चोट लगा है.