
लालू यादव को भोजपुर जिले के चरपोखरी पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया. वहां लालू यादव ने राइस मिल का उद्घाटन किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया .कुछ दिन पहले अमित शाह ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि वह इस चुनाव में बिहार में डेरा डालकर रहेंगे.इसी पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनका बिहार में कहीं जगह नहीं है. वहीं आरा में तनिष्क में लूट की घटना पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पुलिस को इस पर जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए और इस घटना में जितने भी अपराधी शामिल हैं.उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.