
पूर्व मंत्री JDU MLC अशोक चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है .उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव के बाप की पार्टी कहने को लेकर बयान पर प्रतिक्रिया दी है तेजस्वी जो बाप की पार्टी कह रहे हैं अगर हो जाए तो अच्छा है.तेजस्वी अपने पार्टी के नेताओं के मंत्रिमंडल से हटाने के बाद भी दूसरे पार्टी के नेताओं को मंत्री तक नहीं बनाया.तेजस्वी के कथनी और करनी में कोई सामंजस नहीं है.तेजस्वी यादव बोलते अच्छा है मगर कोई काम करते नहीं है.