
दरभंगा : प्रशांत किशोर कहा की नीतीश और लालू पर निशाना साधते हुए कहा की बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार के शासन में कोई अंतर नहीं है.लालू जी के राज में अपराधियों का जंगलराज हुआ करता था और आज नीतीश कुमार के शासन में अधिकारियों का जंगलराज है. लालू जी के राज में अपराधी लोगों को घर जाकर लुटता था. नीतीश जी के राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहा है. हम तो दो वर्ष तक गांव गांव में घूमकर कहा है कि लालू जी के राज में अपराधी रात को बंदूक सटाकर लुटता था. अब वही काम नीतीश कुमार के शासन में अधिकारी दिन में गन लगाकर लूट रहा है.
वही उन्होंने कहा कि जैसे लालू जी के राज में अपराधी किसी से नहीं डरा करते थे. ठीक उसी तरीके से अभी अधिकारी किसी से नहीं डरते है. दोनो लोगों के राज सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता का ही हजामत बना है.यही कारण है बिहार की जनता दोनो पार्टियों से बिहार में मुक्ति चाहती है. प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि अब किसी भी तरह से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नही बन सकते है. उन्होंने कहा बिहार बदलाव निश्चित है.