
सीतामढ़ी:कांग्रेस नेता डॉ मो शकील अहमद ने कहा की बिहार में पिछले बीस सालों से नीतीश की सरकार काम कर रही है लेकिन वह वाकास के मामले में यह सरकार बिलकुल फ़ैल है.यही वजह है कि नीतीश कुमार विकास यात्रा निकलना पड़ रहा है . आम जनता को जबरदस्ती विकास का आईना देखाने की कोशिश हैं.उन्हों ने कहा कि अगर सही में बिहार में विकास का काम हुआ होता तो मुख्य मंत्री को विकास यात्रा नहीं निकालना पड़ता. डॉ शकील अहमद ने बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर मुहर लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा नहीं यह दुर्गति यात्रा है.आने वाले विधान सभा चुनाव में INDIA गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी.