सीतामढ़ी:कांग्रेस नेता डॉ मो शकील अहमद ने कहा की बिहार में पिछले बीस सालों से नीतीश की सरकार काम कर रही है लेकिन वह वाकास के मामले में यह सरकार बिलकुल फ़ैल है.यही वजह है कि नीतीश कुमार विकास यात्रा निकलना पड़ रहा है . आम जनता को जबरदस्ती विकास का आईना देखाने की कोशिश हैं.उन्हों ने कहा कि अगर सही में बिहार में विकास का काम हुआ होता तो मुख्य मंत्री को विकास यात्रा नहीं निकालना पड़ता. डॉ शकील अहमद ने बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर मुहर लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा नहीं यह दुर्गति यात्रा है.आने वाले विधान सभा चुनाव में INDIA गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 20, 2023
नवादा : मॉर्निंग वॉक में निकले बैंक मैनेजर लापता
-
December 19, 2023
शिक्षा विभाग और आई सी डी एस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
-
July 12, 2023
मंत्री शमीम अहमद के सुरक्षा कर्मी आपस में भिड़े