जेपी गंगा पथ परियोजना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं

जेपी गंगा पथ परियोजना में पथ के जिस भाग में पुल में क्रैक बताया जा रहा है वह किसी प्रकार का क्रैक नहीं है। अपितु पुल संरचना के अंत में abutment के dirt wall एवं approach slab के बीच का joint है जो expansion joint के ढलाई से ढँका हुआ था। यह joint, expansion तथा contraction के लिए रखा जाता है। दिनांक 10.04.2025 को यातायात परिचालन के शुरू होते ही vibration के कारण यह joint सतह पर उभर गया था जिसे पुनः filler मैटेरियल से भर दिया गया है। पुल संरचना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं है।

Next Post

बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची हुई समाप्त

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत बिहार में प्रतीक्षा सूची समाप्त हो गई है। केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 लाख 20 हजार 742 अतिरिक्त संख्या में आवास आवंटित कर दिया है। इन अतिरिक्त आवासों के आवंटन से राज्य में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update