
जेपी गंगा पथ परियोजना में पथ के जिस भाग में पुल में क्रैक बताया जा रहा है वह किसी प्रकार का क्रैक नहीं है। अपितु पुल संरचना के अंत में abutment के dirt wall एवं approach slab के बीच का joint है जो expansion joint के ढलाई से ढँका हुआ था। यह joint, expansion तथा contraction के लिए रखा जाता है। दिनांक 10.04.2025 को यातायात परिचालन के शुरू होते ही vibration के कारण यह joint सतह पर उभर गया था जिसे पुनः filler मैटेरियल से भर दिया गया है। पुल संरचना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं है।