
जमशेदपुर…टेलको न्यू मार्केट हनुमान मंदिर में सावन उत्सव,बड़े धूम- धाम से मनाया गया।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के धर्म पत्नी रुक्मणि देवी और राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण शामिल हुई।.बताया जा रहा है की टेलको महिला मंडली के द्वारा यह सावन उत्सव मनाया गया और साथ ही साथ शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया,जिसमे महिलावों ने जमकर झूमें और नृत्य किया,वहीं परिवार के सुख और शांति के लिए भगवान भोले शंकर से कामना किया।

