बेगूसराय : सड़क पर ट्रक तीन फीट धसी

बेगूसराय : सीवरेज कार्य के बाद नवनिर्मित ढलाई वाली सड़क पर ट्रक तीन फीट अन्दर तक घस गई.पूरा मामला वुडको कंपनी के द्वारा बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज का कार्य किया जा रहा है और सीवरेज कार्य के बाद रोड बनाई जा रही है , लेकिन लोगों का आरोप है की सड़क बहुत ही घटिया तरीके से बनाई गई है . जिस वजह से आए दिन सड़क धसने की घटना हो रही है. अब एक बार फिर शहर के पावर हाउस रोड में शनिवार को जब एक ट्रक सड़क से गुजरी तो करीब 3 फीट तक ट्रक का चक्का घस गई. इससे पहले भी जीडी कॉलेज के पीछे और डीएम ऑफिस के आगे नवनिर्मित सड़क घस गई थी जो चर्चा का विषय बना था अब एक बार फिर पावर हाउस रोड में ढलाई की हुई . सड़क से जब ट्रक गुजरी तो ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह सड़क में घस गया. लोगों ने बताया कि सिवरेज का कार्य करने वाली एजेंसी रात में आती है और सड़क की घटिया ढलाई कर चली जाती है. पावर हाउस रोड में कुछ महिने पहले ही एजेंसी के द्वारा सड़क की ढलाई की गई थी लेकिन कुछ दिन पहले नल जल का पाइप फट गया था वहां कंपनी के द्वारा तोड़कर फिर से मरम्मत किया गया था लेकिन घटिया निर्माण की वजह से जब उस रोड से ट्रक गुजरी तो उसका पीछे का हिस्सा घुस गया है .

Next Post

पूरे बिहार में आज सरस्वती की पूजा की धूम

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा बहुत खास होती है। इस दिन को विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती का दिन माना जाता है। पूजा करते वक्त मां को पीले रंग के फूल, फल और मिठाई अर्पित करनी चाहिए क्योंकि उन्हें […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें