
नवादा : रजौली पटना रांची रोड एनएच 20 थाना क्षेत्र के पास झारखंड की ओर से आ रही टेलर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेलर में अचानक आग लग गई चालक को कुछ समझ में नहीं आया और गाड़ी धू धू कर जलने लगी. इसकी सूचना तुरंत थाना को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और फायर ब्रिगेड की दोनों गाड़ियां मौके पर पहुंचकर घंटे तक आग पर काबू पानी की मस्कट करते नजर आए लेकिन आग बेकाबू था.दोनों गाड़ी का पानी खत्म हो गया जिसके बाद फिर से फायर विकेट की टीम पानी भरकर लाई और फिर से आग बुझाने में छूट गई है. इस घटना में किसी को किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है . चालक भी मौके से फरार हो गया है.